फतेहपुर (बाराबंकी) निवासी शराब माफिया उत्तम जायसवाल व उसके दो सहयोगियों की करीब 88 लाख रुपये की संपति शुक्रवार को पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने कुर्क की है। डीएम के आदेश पर शुक्रवार को पुलिस व प्रशासन ने कोतवाली व कस्बा फतेहपुर के शराब माफिया उत्तम जायसवाल व उसके सहयोगियों पर कार्रवाई की। इन आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट समेत 23 मुकदमे दर्ज हैं। शुक्रवार को एसडीएम डॉ. सचिन कुमार व सीओ योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मोहल्ला मौलवीगंज निवासी व गैंगलीडर उत्तम जायसवाल, इसके साथ रहने वाली अंजूलता तथा गैंग के सदस्य विपिन जायसवाल की संपत्ति कुर्क की गई। जो संपत्ति कुर्क की गयी है उसमे शराब माफिया उत्तम जायसवाल व उसके सहयोगियों के तीन मकान व खेती योग्य भूमि शामिल है। इस दौरान कोतवाल अनिल कुमार पांडेय, बड्डूपुर एसओ शिखा सिंह, मोहम्मदपुर खाला के प्रभारी निरीक्षक रामकिशन राणा मौजूद रहे।