टैंकर में छिपाकर ले जाई जा रही 360 पेटी शराब बरामद: पुष्पा फिल्म में तस्करी करने वाले गैंग दिखाए गए थे। इसमें टैंकर को दो हिस्सों में बांटकर तस्करी करना दिखाया था। एक में चंदन की लकड़ी तो दूसरे में दूध भरते थे। यही तरीका सीखकर हरियाणा से शराब की तस्करी की जा रही थी। हरीपर्वत पुलिस ने शनिवार रात को ट्रांसपोर्ट नगर से एक टैंकर को पकड़ा, जिसमें तीन हिस्से थे। दो में शराब की पेटियां तो तीसरे में केमिकल भरा हुआ था। पुलिस ने 360 पेटी अवैध शराब बरामद किया है।  बरामद शराब की अनुमानित कीमत तकरीबन 35 लाख रुपये है। पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया।