अ‍वैध तरीके से शराब निकलवाने के मामले में आबकारी निरीक्षक गिरफ्तार : एसटीएफ लखनऊ ने पिछले वर्ष तीन मार्च को टपरी सहारनपुर स्थित डिस्टिलरी से क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक, डिस्ट्रीब्यूटर्स, ट्रांसपोर्टर व फैक्ट्री में नियुक्त आबकारी अधिकारियों की मिलीभगत से भारी मात्रा में अवैध शराब निकलवाने की सूचना पर कार्रवाई कर आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें उन्नाव के सदर तहसील क्षेत्र में तैनात आबकारी निरीक्षक रविंद्र किशोर चौधरी को भी आरोपित बनाया था। अवैध तरीके से शराब फैक्ट्री से निकलवाने के आरोपित आबकारी निरीक्षक को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने करीब एक साल बाद गिरफ्तार किया है।