बिहार में शराब पीने वाले नहीं जाएंगे जेल, बताना होगा तस्करों का पता । बिहार में शराब पीते हुए पकड़े जाने पर जेल नहीं जाना पड़ेगा, शर्त यह कि पीने वाला व्यक्ति शराब के स्रोत की जानकारी दे दे। यानी यह बता दे कि उसे शराब कहां और किससे मिली। अगर बताई गई जगह से शराब बरामद हो जाती है या शराब बेचने वाला पकड़ा जाता है, तो शराब पीने वाले को जेल नहीं भेजा जाएगा। शराब बेचने वालों का पता बताने वालों की कानूनी प्रक्रिया के तहत पूरी मदद की जाएगी। इसका उद्देश्य शराब के अवैध कारोबार की जड़ तक पहुंचना है। नए निर्देश का उद्देश्य शराब बेचने वालों को जेल भेजना है।