विधान सभा में सोमवार को आबकारी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश शीरा नियंत्रण (संशोधन) अध्यादेश, 2023 को प्रस्तुत किया। कैबिनेट ने बीते दिनों इस अध्यादेश के ड्राफ्ट को मंजूरी दी थी। इसके माध्यम से प्रदेश में चीनी मिलों द्वारा उत्पादित शीरा के भंडारण, आपूर्ति, श्रेणीकरण और कीमतों को नियंत्रित करने का प्रविधान किया है।