संख्या: 5733-5808/ दो-805ए / पावर अल्कोहल नीति, प्रयागराज दिनांक: 17 फरवरी, 2023.
विषय:- उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पेट्रोलियम
इकाइयों को एफ0एल0-41 अनुज्ञापन निर्गत किये जाने एवं पूर्व से निर्गत एफ0एल0-41 अनुज्ञापनों का नवीनीकरण किये जाने के सम्बन्ध में।
प्रदेश में पेट्रोलियम डिपुओं को एफ0एल0-41 अनुज्ञापन स्वीकृत किये जाने एवं पूर्व से पेट्रोलियम डिपुओं को स्वीकृत एफ0एल0-41 अनुज्ञापन के नवीनीकरण के सम्बन्ध में इस कार्यालय से परिपत्र संख्या 4455-4525/दो- 805ए / पावर अल्कोहल नीति,
दिनांक: इलाहाबादः सितम्बर 3, 2003 निर्गत किया गया है,
जो पुराना होने के कारण उसमें कतिपय संशोधन किये जाने की
आवश्यकता है।
उक्त के क्रम में प्रदेश में पेट्रोलियम डिपुओं को एफ0एल0-41 अनुज्ञापन स्वीकृत किये जाने एवं पूर्व से पेट्रोलियम डिपुओं को स्वीकृत एफ0एल0-41 अनुज्ञापन के नवीनीकरण किये जाने के सम्बन्ध में संशोधित चेक लिस्ट संलग्न कर इस आशय से प्रेषित की जा रही है कि पेट्रोलियम इकाइयों को एफ0एल0-41 अनुज्ञापन स्वीकृत किये जाने एवं इन्हें नवीनीकृत किये जाने हेतु समस्त औपचारिकतायें पूर्ण कराकर अपनी स्पष्ट आख्या / संस्तुति आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश को प्रेषित किया जाना सुनिश्चत करें, जिससे इस तरह के अनुज्ञापनों की स्वीकृति एवं नवीनीकरण में विलम्ब न हो।