वाराणसी: बिहार ले जाई जा रही 10 लाख की शराब पकड़ी
रोहनिया पुलिस और आबकारी टीम ने मंगलवार को हरिरहपुर के पास छापेमारी कर 10 लाख की शराब पकड़ी। एक डीसीएम में 169 पेटियों में मिलीं। मौके से न चालक मिला, ना ही कोई अन्य। शराब हरियाणा की है, जिसे तस्कर बिहार ले जाने के फिराक में थे। छापेमारी की भनक पर तस्कर भाग निकले। पुलिस ने डीसीएम स्वामी बागपत के सुनील कुमार पर मुकदमा दर्ज किया है। डीसीएम के पीछे दरवाजा लगा था, जिसे खोल कर जांचा गया तो उसमें 169 पेटियों में अंग्रेजी शराब मिली। जांच में शराब अवैध मिली और वह हरियाणा में निर्मित है। पुलिस ने डीसीएम कब्जे में लेकर शराब जब्त कर ली। टीम में थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा, कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक विष्णुप्रताप सिंह आदि रहे।