बरेली: 450 पेटी शराब के साथ तीन गिरफ्तार
हरियाणा से यूपी और बिहार में शराब की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के तीन तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। वह एक कंटेनर में शराब की खेप के साथ कार से आगे चल रहे थे, लेकिन मंगलवार सुबह चेकिंग के दौरान यह लोग पकड़ गए। इनके पास से तीस लाख रुपए कीमत की 450 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी गई। तीनों तस्कर इतने शातिर थे कि तस्करी के लिए फर्जी नंबर प्लेट वाली गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे थे। आगे की नंबर प्लेट दूसरी और पीछे की नंबर प्लेट पर दूसरा नंबर पड़ा था। आरोपियों के खिलाफ थाना सीबीगंज में आबकारी अधिनियम धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज कर शराब को सीज कर दिया गया है।