बाराबंकी: रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर कोटवासड़क के पास सोमवार सुबह करीब चार बजे एक कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। कार क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा कार की तलाशी में हरियाणा से तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही 26 पेटी शराब बरामद हुई ।  पुलिस ने कार को कब्जे में लेते हुए गाजियाबाद निवासी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान गाजियाबाद जिले के ट्रोनिका सिटी निवासी सोनल कुमार के रूप में हुई है। शराब हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी। केस दर्ज कर युवक को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।