उ0 प्र0 बजट 2022-23:
- बकाया गन्ना मूल्य भुगतान के लिए 1000 करोड़
- चीनी मिलों के नवीनीकरण के लिये 380 करोड़
प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में किसानों के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान के लिए 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। प्रदेश में चीनी मिलों के नवीनीकरण एवं आधुनिकरण तथा नई चीनी मिलों की स्थापना के लिए 380 करोड़ की व्यवस्था की गई है। इनमें सहकारी चीनी मिल ननौता की कार्यक्षमता में सुधार के लिए 25 करोड़, सहकारी चीनी मिन स्नेह रोड बिजनौर में एथनॉल उत्पादन की आसवनी स्थापना के लिए 50 करोड़, सहकारी चीनी मिल गजरौला में आसवनी स्थापना परियोजना के ऋण के लिए 50 करोड़, सहकारी चीनी मिल साठा अलीगढ़ और सुल्तानपुर की क्षमता वृद्धि के लिए 50 करोड़, 11 चीनी मिलों के बायलर पर वैट स्क्रबर के लिए 10 करोड़ रुपये प्रस्तावित हैं। 22 सहकारी चीनी मिलों के 44 बायलरों पर ऑनलाइन स्टेक मॉनीटरिंग सिस्टम के लिए डेढ़ करोड़ का प्रबंध किया गया है। आर्थिक रूप से बीमार 12 सहकारी चीनी मिलों के कर्मचारियों के बकाया भुगतान के लिए 25 करोड़ रुपये प्रस्तावित हैं। चीनी मिल मोहिउद्दीनपुर मेरठ में आसवनी की स्थापना के लिए 20 करोड़, बुढवल (बाराबंकी) आसवनी स्थापना एवं अन्य कार्य परियोजना ऋण के लिए 50 करोड़, उप्र राज्य चीनी निगम की मिलों की क्षमता वृद्धि, आसवनी स्थापना, प्रदूषण संयंत्र, जीर्णोद्धार आदि के लिए 95 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है।