कार्यालय आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश 

संख्या-10-15/ टास्कफोर्स-92(TC-1)/ एण्ड टू एण्ड सॉल्यूशन/क्रियान्वयन/2019-20: अप्रैल,11 2022 

उप आबकारी आयुक्त,

लखनऊ प्रभार, प्रयागराज प्रभार, अयोध्या प्रभार,

आगरा प्रभार, देवीपाटन प्रभार, कानपुर प्रभार ।


विषय:- IESCMS परियोजना के अन्तर्गत  Pos devices को लखनऊ व अन्य प्रभारों में वितरित किये जाने     के संबंध में।

उपर्युक्त विषयान्तर्गत अवगत कराना है कि IESCMS प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा हेतु दिनांक 07.04.2022 को शासन में संपन्न हुई Steering Committee की बैठक में प्रोजेक्ट के Pilot फेज प्रारंभ होने के पूर्व PoS डिवाइस की Testing किये जाने का SI (System Integrator) द्वारा अनुरोध किया गया है। तद्क्रम में SI द्वारा किये गये अनुरोध के दृष्टिगत उनके लखनऊ गोदाम में रखे गये 6000 (छ: हजार मात्र) PoS मशीन को प्रदेश के विभिन्न प्रभारों के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों में निम्नानुसार वितरित किया जाना है-

क्रम सं०

प्रभार का नाम

सम्बन्धित जनपद

1

लखनऊ

लखनऊ, उन्नाव

2

प्रयागराज

प्रयागराज, कौशाम्बी

3

अयोध्या

अयोध्या, बाराबंकी

4

आगरा

आगरा

5

देवीपाटन प्रभार

गोण्डा

6

कानपुर प्रभार

कानपुर नगर, कानपुर देहात

उपरोक्तानुसार PoS devices प्रभार मुख्यालय पर प्राप्त की जायेगी तथा वहीं से सम्बन्धित जनपदों को उनके यहां स्थित फुटकर शराब की दुकानों की संख्या के आधार पर SI टीम द्वारा विभागीय अधिकारियों के देख-रेख में Testing हेतु वितरित की जायेंगी । SI की टीम द्वारा प्रभार /जनपद स्तर पर जाकर PoS devices के संचालन के सम्बन्ध में प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। 

अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि SI टीम को आवश्यक सहयोग प्रदान करते हुये उपरोक्तानुसार अनुपालन सुनिश्चित करें।

 

(हरिश्चन्द्र )

प्र० संयुक्त आबकारी आयुक्त,

टास्क फोर्स।

संख्या       / टास्कफोर्स-92(TC-1)/ एण्ड टू एण्ड सॉल्यूशन/क्रियान्वयन/2019-20/तद् दिनांक ।

प्रतिलिपि निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित

1. जिला आबकारी अधिकारी, लखनऊ, उन्नाव, प्रयागराज, कौशाम्बी, अयोध्या, बाराबंकी, आगरा, गोण्डाकानपुर नगर एवं कानपुर देहात।

2. प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंट, EY

3. System Integrator, Oasys Cybernetics Pvt. Ltd. को इस निर्देश के साथ प्रेषित कि सम्बन्धित प्रभार के उप आबकारी आयुक्तों एवं जिला आबकारी अधिकारियों से संपर्क कर Pos devices का वितरण सुनिश्चित करें।


(हरिश्चन्द्र )

प्र० संयुक्त आबकारी आयुक्त,

टास्क फोर्स।