अवैध शराब का कारोबार करने वाले चार आरोपितों पर प्रभारी निरीक्षक सुरेश पाण्डेय द्वारा थाना कोतवाली बाराबंकी में गैंगस्टर का मुकदमा अपराध संख्या 314 /2022 दिनांक 31.03.2022 लिखाया गया है। उल्लेखनीय है कि अवैध शराब निर्माण की सामग्री के भारी मात्रा में बरामदगी होने पर प्रकरण में चारो आरोपितों के विरुद्ध आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 राम श्याम त्रिपाठी ने 18 अगस्त, 2021 को कोतवाली बाराबंकी में मुकदमा अपराध संख्या 694 /2021 पंजीकृत कराया था। आरोपितों पर पुलिस अब गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई करेगी। कोतवाली नगर के मुहल्ला कानून गोयान में रहने वाले मुन्ना जायसवाल उर्फ कृष्ण कुमार, अंकित जायसवाल, मुहल्ला रसूलपुर के शहनवाज खां उर्फ शान और विजय नगर मुहल्ला में रहने वाले नवीन कुमार जायसवाल पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा लिखा है। कोतवाली नगर में 31 मार्च को दर्ज इस मुकदमे में मुन्ना जायसवाल को गैंग लीडर बताया गया है।