Har Shankar & oths Vs Dypty excise and taxation commissioner -Punjab विषयक माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय में - - टैक्स/फ़ीस / उत्पाद शुल्क के अंतर पर चर्चा है - मदिरा व्यापार पर संवैधानिक प्रावधान - अपेय मदिरा पर उत्पाद शुल्क न लेने की बाध्यता - Law of contract पर चर्चा - पाश्चात्य देशों के न्यायशास्त्र में मदिरा व्यापार - मदिरा पर उत्पाद शुल्क अधिक /महंगी शराब के वैधानिक कारण - मादक पदार्थों पर क़ानून बनाने की राज्य की परम शक्ति - मदिरा व्यापार मौलिक अधिकार नहीं आदि महत्वपूर्ण विषयों को समेटने वाला ज्ञानवर्धक निर्णय !