फर्रुखाबाद जिले में विदेशी शराब इंपीरियल ब्लू पीने से तीन युवकों की मौत ।
उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को शराब के सेवन से तीन लोगों की मौत हो गयी। मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अहमलापुर के निवासी जितेन्द्र (50) और मोनू (27) तथा कन्नौज जिले के छिबरामऊ गीतापुरम कालोनी निवासी ओमकार ने कोतवाली क्षेत्र के भरतापुर गांव में अंग्रेजी शराब ठेके से शराब खरीद कर पी शराब के सेवन के कुछ समय बाद तीनो की हालत बिगड़ने लगी। आसपास के लोग उन्हे एक निजी अस्पताल में ले गये जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शराब के ठेके को सील कर दिया गया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल फतेहगढ़ भिजवाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृत्यु के सही कारण का पता चल सकेगा।
किट से हुई जांच, लखनऊ से स्थिति होगी साफ।
अहिमलापुर गांव में तीन लोगों के मरने के बाद आबकारी टीम ने शराब के हाफ की जो जांच की उसमें टीम उलझ गई। आबकारी निरीक्षक सचिन त्रिपाठी ने बताया कि फिलहाल अभी किट से जांच की गयी है। इसमें पूरी स्थिति साफ नहीं हो पा रही है। अभी इस मामले में कुछ कहना जल्दबाजी होगा। किट से जांच में स्थिति साफ न होने पर लखनऊ लैब में परीक्षण को भेजी जाएगी। तभी यह साफ होगा कि आखिर शराब की असलियत क्या है।
घटना स्थल पर मिली शराब, भुने आलू और चटनी के नमूने भी जाँच को भेजे गये ।ग्राम चौकीदार और ग्राम प्रधान के माध्यम से लोगों को किया जा रहा जागरूक।