वर्ष 2022-23 हेतु आबकारी की फुटकर दुकानों के नवीनीकरण हेतु निर्धारित धनराशियां(दुकान की वर्ष 2022-23 हेतु निर्धारित बेसिक लाइसेंस फीस /लाइसेंस फीस की अवशेष 50 प्रतिशत की धनराशि) ई-लाटरी पोर्टल पर जमा करने की अंतिम तिथि 04-03-2022 सायं 6.00 तक बढ़ी।