1-ई-नवीनीकरण हेतु पोर्टल के माध्यम से द्वितीय आधी बेसिक लाइसेंस फीस/ लाइसेंस फीस जमा करने की सुविधा दिनांक 10-02-2022 से दिनांक 22-02-2022 (सांय 6:00 बजे) तक UP EXCISE E-LOTTERY पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी।
2-यदि दिनांक 22-02-2022 को सांय 06:00 बजे द्वितीय आधी बेसिक लाइसेंस फीस/लाइसेंस फीस पेंडिंग रहती है तब द्वितीय आधी बेसिक लाइसेंस फीस/लाइसेंस फीस का ड्राफ्ट संबंधित जिला आबकारी अधिकारी के कार्यालय में दिनांक 23-02-2022 को सांय 06:00 बजे तक जमा कर सकते हैं, ऐसा करने पर आवेदन पत्र को ई-नवीनीकरण की प्रक्रिया में सम्मिलित कर लिया जायेगा।