वर्ष 2022-23 में ई-टेण्डर के अंतिम चरण के व्यवस्थापन के पश्चात अव्यवस्थित रह गयी आबकारी दुकानों के संबंध में देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, बीयर एवं भांग की फुटकर दुकानों और माडल शाप्स हेतु प्राप्त नवसृजन प्रस्तावों पर सम्यक विचारोपरांत देशी मदिरा की 277, विदेशी मदिरा की 123, बीयर की 109, माडल शाप की 06 एवं भांग की 36 दुकानों को नवसृजित किये जाने की अनुमति प्रदान की गयी है।