File No.47-4099/7/2020-4
उत्तर प्रदेश शासन
कार्मिक अनुभाग-4
संख्या - 1/3 / 96 टी.सी. -का-4-2021
लखनऊ: दिनांक: 08 अप्रैल, 2022
अपर मुख्य सचिव / प्रमुख सचिव / सचिव,
सिंचाई एवं जल संसाधन, उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, ग्राम्य विकास नगर विकास, लोक निर्माण, चिकित्सा, आवास एवं शहरी नियोजन, कृषि, खाद्य एवं रसद, वन, आबकारी एवं समाज कल्याण विभाग,
उत्तर प्रदेश शासन
मेरिट बेस्ड आनलाइन ट्रांसफर सिस्टम के आधार पर स्थानान्तरण की कार्यवाही किये जाने हेतु रणनीति तैयार किये जाने एवं मेरिट बेस्ड आनलाइन ट्रांसफर सिस्टम की व्यवस्था के सुचारू संचालन के संबंध में उक्त व्यवस्था को प्रथमतः किस स्तर के पदों पर किस प्रकार से लागू किया जाना होगा, के संबंध में समुचित विचार-विमर्श कर आगामी रूप रेखा तैयार किये जाने हेतु दिनांक 19.04.2022 को अपरान्ह 4:00 बजे मुख्य सचिव की अध्यक्षता में लोकभवन स्थित उनके सभा कक्ष में बैठक निर्धारित की गयी है।
कृपया उक्त तिथि / समय पर बैठक में प्रतिभाग करने का कष्ट करें।
Signed by
शशिकान्त कनौजिया
Date: 08-04-2022 17:48:13
संयुक्त सचिव
संख्या-1/3/96/टी.सी.-का-4-2022 (1) तद्दिनांक।
प्रतिलिपि, निम्नलिखित को आवश्यक कार्यवाही एवं सूचनार्थ हेतु प्रेषित-
1- निजी सचिव, मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन।
2- निजी सचिव, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग, उत्तर प्रदेश शासन।