निदेश याचिका संख्या- 110/2018
राजेश कुमार शर्मा तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी, हापुड
बनाम
1. उत्तर प्रदेश राज्य द्वारा प्रमुख सचिव (आबकारी) विभाग सिविल सचिवालय, लखनऊ।
2. आबकारी आयुक्त, उ०प्र० इलाहाबाद।
आयुक्तालय की अपेक्षानुसार विदेशी मदिरा / बियर के उपभोग एवं राजस्व प्राप्ति के प्रति सजग व गंभीर न रहने तथा जनपद से अपेक्षित राजस्व की प्राप्ति सुनिश्चित न करा पाने के लिए याची को परिनिन्दित किया गया था।
याची द्वारा यह निदेश याचिका दण्डादेश दिनांक 05.12.2014, अपीलीय आदेश दिनांक 15.06.2016 व पुनरीक्षण आदेश दिनांक 31.07.2017 को अपास्त कर समस्त पारिणामिक सेवा लाभ विपक्षीगण से दिलाये जाने के निर्देश दिये जाने के अनुतोष हेतु संस्थित की गई थी।
निर्णय तिथि ः 14-09-2021
निर्णयः Allowed