फर्रुखाबाद शराबकांड : ठेकेदार समेत तीन पर हत्या का मुकदमा

अहिमलापुर गांव में गुरुवार को शराब पीने से हुई तीन मौतों के मामले में ठेकेदारगोदाम प्रभारी और सेल्समैन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। इसमें आबकारी अधिनियम की धारा भी लगायी गयी है। मुकदमे की विवेचना प्रभारी निरीक्षक करेंगे। शराब खरीदने के पीछे झगड़ा और जान से मारने की नियत से शराब दिए जाने का भी आरोप है। मुकदमा कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली के गीतापुरम कालोनी निवासी विपिन सिंह ने दर्ज कराया है। इसमें सेल्समैन श्यामपाल निवासी भोजापुरथाना जहानगंजमहेश सिंह गोदाम प्रभारी निवासी बसांवचोलापुरवाराणसीठेकेदार विनोद कुमार पाल निवासी मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव मुरहास को नामजद किया गया। है। दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा गया है कि गुरुवार को विपिन अपने पिता ओमवीर सिंह के साथ अहिमलापुर गांव में जितेंद्र सिंह के घर आया हुआ था। घर पर जितेंद्र और मोनू मिले। बातचीत करने के बाद चारो लोग अंग्रेजी शराब खरीदने के लिए भरतामऊ के ठेके पर गए। जहां सेल्समैन श्यामपाल से शराब मांगी तो उसने सस्ती शराब दे दी। जिस पर अच्छी शराब को लेकर नोकझोंक होने लगी। इस बीच गोदाम प्रभारी महेश सिंह और ठेकेदार विनोद आ गए। दोनों ने सेल्समैन से अच्छी शराब देने को कहा, इस पर सेल्समैन ने इंपीरियल ब्लू की एक हॉफ व एक क्वाटर दे दी घर आकर पिता, जितेंद्र और मोनू ने शराब पी। हाफ बोतल से थोड़ी सी शराब पीते ही तीनों की हालत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई।

शराब से मौत का कारण जानने को बिसरा सुरक्षित

पोस्टमार्टम में शराब पीने से तीनों की मौत होने की पुष्टि हुई है। मौत का कारण स्पष्ट न होने से बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है। अब इसको जांच को भेजा जाएगा। इसके बाद ही कारण साफ होगा कि तीनों की मौत कैसे हुई है।

आबकारी आयुक्त ने अहिमलापुर की घटना को देखते हुए वर्चुअल माध्यम से बैठक की। इसमें उन्होंने आबकारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शराब की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरों के संचालन की समीक्षा की जाए। प्रत्येक दुकान पर कैमरे का बैकअप रखा जाए। सभी आबकारी दुकानों की सघन चेकिंग की जाए। अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए अभियान चलाया जाए। विदेशी मंदिरा की दुकानों से इंपीरियल ब्लू ब्रांड की सैम्पल आहरित कर प्रयोगशाला से जांच करायी जाए।