रायबरेलीः शराबकांड के तीन आरोपियों पर रासुका
विंडीज ब्रांड की देशी शराब पीने से हुई 11 लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने प्रधान समेत तीन आरोपियों पर रासुका लगाया है। मामले में कोतवाली क्षेत्र के पिंडारी खुर्द गांव के ग्राम प्रधान कुंवर प्रवीण सिंह उर्फ केतन, आदमपुर गांव निवासी अखंड प्रताप सिंह उर्फ राजन और पोतराम का पुरवा मजरे मर्दानपुर गांव निवासी एवं शराब दुकानदार धीरेंद्र बहादुर सिंह के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई है।