1. ई-लाटरी के सभी आवेदकों के लिये वर्ष 2022-23 हेतु देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, बीयर की फुटकर दुकानों तथा मॉडल शॉप और भांग की फुटकर दुकानों की ई-लाटरी हेतु पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने तथा प्रोसेसिंग फीस जमा करने की सुविधा दिनांक 12-03-2022 (मध्यान्ह 12: 00 बजे) से दिनांक 16-03-2022 (सांय 5:00 बजे) तक http://upexciseelottery.gov.in/ पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी।
  2.  यदि दिनांक 16-03-2022 को सांय 05:00 बजे आपकी प्रोसेसिंग फीस पेंडिंग या फेल रहती है तब आप प्रोसेसिंग फीस का ड्राफ्ट संबंधित जिला आबकारी अधिकारी के कार्यालय में दिनांक 17-03-2022 को सांय 05:00 बजे तक जमा कर सकते हैं, ऐसा करने पर आपके आवेदन पत्र को ई-लाटरी की प्रक्रिया में सम्मिलित कर लिया जायेगा। 
  3. प्रोसेसिंग फीस का भुगतान पोर्टल पर उपलब्‍ध सुविधा के माध्‍यम से ही किया जाना अनिवार्य है। आवेदन पत्र के संबंध में अन्‍य किसी माध्‍यम से राज्‍य सरकार अथवा आबकारी विभाग के पक्ष में जमा धनराशियां स्‍वीकार नहीं होंगी, न हीं इनकी वापसी के अनुरोध स्‍वीकार होंगें। इस संबंध में विशेष सावधानी एवं सतर्कता बरती जाय।