आबकारी सिपाही (सामान्य चयन)-2016 का अन्तिम परिणाम घोषित 

आयोग के विज्ञापन संख्या 09 (2)/2016 , आबकारी सिपाही (सामान्य चयन)-2016 के अंतर्गत आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद के नियंत्रणाधीन आबकारी सिपाही के कुल रिक्त 405 पदों (अनारक्षित-203, अनुसूचित जाति-85, अनुसूचित जनजाति 08 व अन्य पिछड़ा वर्ग-109) पर चयन हेतु सम्पन्न शारीरिक परीक्षा एवं साक्षात्कार के अंकों के आधार पर कुल 405 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन परिणाम उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा दिनांक 15-03-2022 को घोषित किया गया है।